Bihar Elections: इन पांच ट्रेंड्स के आधार पर ही बिहार चुनाव के परिणाम आ रहे हैं, जानें वो क्या हैं

  • अब तक के रुझानों के बाद ये स्पष्ट हो चुका है कि पहले से तय अनुमानों पर ही रिजल्ट आ रहे हैं. उम्मीद जताई गई थी कि लेफ्ट इस चुनाव में बेहतर करेगी. वही हुआ, लेफ्ट 29 में से 18 पर आगे चल रही है.
  • वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन कांग्रेस उम्मीद के हिसाब से ही मात्र 20 सीटों पर लीड कर रही है. कांग्रेस को ज्यादा सीट देने पर सवाल उठे थे.
  • जदयू इस बार सिर्फ 47 सीटों पर लीड कर रही है. चुनावी विश्लेषकों का भी यही मानना था कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार नीतीश कमजोर रहेंगे. नीतीश के कई मंत्री हार के कगार पर पहुंच गए हैं.
  • भाजपा ने इस बार उम्मीद से भी ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पता चलता है कि नीतीश के खिलाफ जरुर बिहार के लोग खफा हैं लेकिन भाजपा से उनका रिश्ता कमजोर नहीं हुआ है.
  • दोनों ही गठबंधनों से उम्मीद जताई जा रही थी कि ‘थ्री डिजिट’ में सीटें लेकर आएंगी. अब तक के आंकड़ों को देखें तो एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही क्रमश: 130, 102 सीटों पर बढ़त बनाई है.

    यह भी पढ़ें- Bihar Elections: तो खेल कभी भी पलट सकता है क्योंकि 125 सीटों पर चल रही है कांटे की टक्कर