‘सत्ताधारी एजेंडा तय करते हैं विपक्ष उसके पीछे भागता रहता है, अब इसे बदलना होगा’- कन्हैया

  • भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने एक चुनावी जनसभा में NDA पर चुटकी लेते हुए कहा कि दुर्भाग्य से राज्य में 15 सालों से जो मुद्दे प्रासंगिक थे, वे आज भी बने हुए हैं.
  • उन्होंने कहा, सत्ताधारी गठबंधन केवल हेडलाइन मैनेजमेंट करके जनता को असली मुद्दों से भटकाना चाहता है, बदलाव करके हम सही मुद्दों पर काम कर सकते हैं.
  • उन्होंने कहा, सत्ता में बैठे लोग एजेंडा तय करते हैं, विपक्ष उस पर प्रतिक्रिया देता है, इस बार भी यही हो रहा है. विपक्ष को चुनाव लड़ने का एजेंडा तय करना चाहिए.
  • उन्होंने चिराग पर तंज कसते हुए कहा, सत्ताधारी राजग की स्थिति यह है कि कौन सा दल किसके साथ है और किसके खिलाफ है, यह पता ही नहीं चलता.
  • बता दें कि भाकपा नेता कन्हैया कुमार महागठबंधन के स्टार प्रचारक के तौर पर बिहार में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. कल उन्होंने बेगूसराय में एक रैली की थी.
  •  
  • यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव : डुमारियागंज की वोटर लिस्ट में नरेंद्र मोदी व लादेन का भी नाम शामिल

More videos

See All