भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ समेत 46 लोग छोटे से मंच पर, न मास्क न कोई सोशल डिस्टेंसिंग
हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ा दीं.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने न तो मास्क लगाया था न ही सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन किया. छोटे से मंच पर 46 लोग एक साथ खड़े दिखे.
जब पत्रकारों ने ओमप्रकाश धनकड़ से मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे कोई बात नहीं करनी है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा था, जब तक कोरोना की दवा नहीं आ जाती तब तक मास्क ही वैक्सीन है, यही हमें बचाएगा.
ओपी धनकड़ जब से हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष बने हैं तब से ही वे इसी तरह बिना मास्क के कार्यक्रमों में आते-जाते रहे हैं, और सोशल डिस्टेसिंग को भी नहीं मानते.