‘पीएम के लिए करोड़ों का जहाज और जवानों को नॉन बुलेट प्रूफ ट्रक’, राहुल ने पोस्ट की जवानों की आपबीति

  • पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
  • वीडियो में एक ट्रक में जवान बैठे दिख रहे हैं, एक जवान कहता है कि नॉन बुलेट प्रूफ गाड़ियों में भेजकर हमारी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 
  • राहुल ने लिखा कि पीएम के लिए 8400 करोड़ रुपये का हवाई जहाज और जवानों को बिना बुलेट प्रूफ ट्रक, क्या यह न्याय है?
  • पहले भी राहुल ने लद्दाख-सियाचिन जैसे उंचे इलाकों पर भारतीय सैनिकों की स्थिति पर जारी कैग रिपोर्ट को लेकर पीएम पर तंज कसा था।
  • राहुल ने लिखा कि 8400 करोड़ में 30,00,000 गरम कपड़े, 60,00,000 जैकेट-दस्ताने, 67,20,000 जूते और 16,80,000 ऑक्सीजन सिलेंडर आ सकते थे। 
यह भी पढ़ें: सियाचिन-लद्दाख में तैनात जवानों के लिए जरुरी सामान खरीदने में लगे 4 साल, राहुल बोले- PM को अपनी छवि से मतलब