कृषि कानून : सरकार ने अखबारों में दिए अंग्रेजी विज्ञापन, लोग बोले- अब शेक्सपीयर से डिस्कस करेंगे किसान

  • मोदी सरकार द्वारा नए कृषि कानून को लेकर देशभर में विरोध जारी है, विपक्ष के 8 सांसदों सोमवार पूरी रात को संसद परिसर में धरना दिया.
  • इसीबीच मोदी सरकार ने कृषि कानून को लेकर अखबारों में अंग्रेजी में विज्ञापन दिए हैं, जिसे लेकर लोगों ने सरकार को ट्रोल कर दिया.
  • एक यूजर ने लिखा, योजना लागू होते ही किसान समृद्ध हो गए हैं, अब वह अपने खेतों की समस्या शेक्सपीयर से भी शेयर कर सकेंगे.
  • एक अन्य यूजर ने लिखा, मोदी जी किसानों को समझाने के लिए हर भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं दूसरे दल सिर्फ अपने लिए प्रचार कर रहे हैं.
  • कुछ और लोगों ने तंज सकते हुए लिखा, योजना लागू होते ही अगर किसान इतना एडवांस हो गए तो आगे चलकर भविष्य बढ़िया हो जाएगा.
     यह भी पढ़ें - उत्तराखंडः हरिद्वार की अस्थाई जेल से 8 कैदी फरार, सघन तलाश अभियान जारी

More videos

See All