पीएम ने तोड़ी चुप्पी, बोले- किसानों की रक्षा का ढिंढोरा पीटने वाले दे रहे बिचौलियों का साथ

  • लोकसभा में पास हुए कृषि संबंधी तीन अध्याधेशों को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमले का पीएम मोदी ने शुक्रवार को जवाब दिया है।
  • पीएम ने विपक्ष पर भ्रमित करने का आरोप लगाया और कहा कि किसानों के लिए जितना बीते 6 साल में हुआ, उतना पहले कभी नहीं किया गया।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘’इन विधेयकों से किसानों को अपनी उपज बेचने में और ज्यादा विकल्प और ज्यादा अवसर मिलेंगे।’’
  • प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, ''जो लोग किसानों की रक्षा का ढिंढोरा पीट रहे हैं, वो लोग बिचौलियों का साथ दे रहे हैं।”
  • पीएम का कहना है कि नए कानून से किसान अपनी फसल को देश के किसी भी बाजार में, अपनी मनचाही कीमत पर बेच सकेंगे।
यह भी पढ़ें: मई-अगस्त में गई 66 लाख वाइट कॉलर नौकरियाँ, 2016 के बाद से रोजगार सबसे निचले स्तर पर

More videos

See All