दिल्ली दंगा : जिसका नुकसान हुआ 3 लाख का उसे मिला 750 रु. मुआवजा, 900 लोगों के आवेदन खारिज 

  • दिल्ली में इस साल के फरवरी माह में हुए दंगो में बड़े स्तर पर जन और माल की हानि हुई थी, उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की.
  • गोकुलपुरी में दंगो के दौरान एक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ व लूटपाट हुई, हर्जाने के रूप में 3 लाख मांगे गए लेकिन प्रशासन ने 750 रु. भुगतान किया.
  • इसी तरह गर्भवती गुलजेब परवीन के पति मोशिन अली की हत्या कर दी गई, मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने से अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.
  • 6 महीने बीतने के बाद भी मुआवजा देने में देरी की जा रही है, इसे लेकर अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए एक पैनल को समीक्षा के लिए कहा गया.
  • बताया जा रहा कि 3,200 दावों में से 900 से अधिक को खारिज कर दिया गया, 1526 दावों को मंजूरी दी गई है, लेकिन रकम कम मान्य की है.
     यह भी पढ़ें - यूपी में जंगलराज! बरेली में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष की चाकुओं से गोदकर हत्या

More videos

See All