कृषि अध्यादेशों के विरोध में राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा पीएम मोदी को बताएंगे किसानों की चिंता

  • हरियाणा से राज्यसभा सदस्य डा. सुभाष चंद्रा ने केंद्र सरकार के तीन कृषि अध्यादेशों पर पुनर्विचार का सुझाव दिया है। 
  • सुभाष चंद्रा ने कहा है कि व्यापार तथा खेती को बचाने के लिए इन तीनों अध्यादेशों में जरूरी संशोधन किए जाने चाहिए।
  • हरियाणा में इन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ आंदोलन हो रहा है। भाजपा ने किसानों के सझाव लेने के लिए एक कमेटी बनाई है। 
  • यह रिपोर्ट केंद्रीय कृषि मंत्री के माध्यम से केंद्र सरकार के पास जाएगी, जिसके आधार पर कृषि अध्यादेशों में बदलाव संभव है। 
  • सुभाष चंद्रा ने पीएम को पत्र में लिखा है कि किसानों व व्यापारियों से विचार-विमर्श करने के बाद ही आगे कोई फैसला लिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- किसान रैली को दिया राजनीतिक रंग, पूर्व सीएम हुड्डा, अभय और रणदीप ने कही ये बात

More videos

See All