40 फीसदी गैलेंट्री अवार्ड्स पर जम्मू-कश्मीर के जवानों का कब्जा, CRPF के खाते में गए 55 पदक

  • वीरता के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों की पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ तथा अन्य बलों को कुल 215 पदकों से नवाजा गया है।
  • गैलेंट्री अवार्ड्स में 40 फीसदी अवार्ड्स जम्मू कश्मीर के हाथ आए तो वही 55 पदक के साथ सीआरपीएफ दूसरे स्थान और तीसरे पर 23 मैडल के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस रही। 
  • वही सीऐपीएफ का सीआईएसएफ एकमात्र बल है जो शौर्य चक्र से नवाज़ा गया, सीआईअएसएफ के 4 कर्मियों को यह सम्मान मिला।  
  • वीरता के लिए उन पुलिस कर्मचारियों को पदक मिला जिन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों का खात्मा करने में और उन्हे करारा जवाब देने में अपनी जान लगा दी। 
  • बता दें कि, कश्मीर में पुलिस के जवानों को हर साल पदक ने नवाज़ा जाता है, वहां वह तीन दशकों से आतंकियों के साथ मुकाबला कर रहे हैं। 
     यह भी पढ़ें - जश्न-ए-आजादी : लालकिले की प्रचीर से बोले पीएम- लद्दाख में दुनिया ने देखी हमारे जवानों की वीरता

More videos

See All