सीएम बघेल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र, अधिसूचना के मसौदे पर जताई आपत्ति, दिए सुझाव

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख प्रभाव आंकलन अधिसूचना के मसौदा पर सवाल उठाए।
  • पत्र में कहा कि मैं पर्यावरण मंजूरी देने की नई प्रक्रिया को अधिक समीचीन और ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस से जोड़ने के आपके उद्देश्य को समझता हूं। 
  • लेकिन EIA 2020 के मसौदे के प्रावधान पर्यावरणीय न्यायशास्त्र के अनुरूप नहीं हैं, यह न ही सतत विकास के उद्देश्यों को पूरा करते हैं । 
  • उन्होंने यह भी लिखा कि इस मसौदे में अनुसूची V और VI को संवैधानिक अधिकारों की गारंटी देने वाला कोई प्रावधान नहीं है। 
  • बता दें कि मसौदे में प्रदेश सरकार के विचारो को शामिल नहीं किया था, सीएम ने उम्मीद जताई है कि उठाए गए मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा।
     यह भी पढ़ें - जश्न-ए-आजादी मुबारक : पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर

More videos

See All