एनकाउंटर को लेकर बिफरे अखिलेश, बोले- हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए एनकाउंटर की जांच

  • कानपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर विपक्षी दल लगातार हमलावर हैं, अखिलेश यादव ने एनकाउंटर की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
  • अखिलेश का कहना है कि कल ही उज्जैन के महाकाल मंदिर में मोस्ट वांटेड विकास दुबे ने सरेंडर किया था, उसे पुलिस पकड़ नहीं पाई थी, यह भी एक जांच का विषय है।
  • सपा नेता ने आरोप लगाया कि जिसका एनकाउंटर हुआ वो भाजपा के संरक्षण में था, इसलिए SSP को हटाया गया और थाने के पूरे स्टाफ को निलंबित किया गया।
  • अखिलेश ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार ठोंको नीति पर काम कर रही है, अभी पता नहीं सरकार किस किसको ठोंकेगी और इसका क्या परिणाम होगा।
  • अखिलेश का कहना है कि विकास दुबे के काल रिकॉर्ड सार्वजनिक किए जाने चाहिए, इससे पता चलेगा कि वो किसके किसके संपर्क में था।

    यह भी पढ़ें- जिसे निहत्थे गार्ड ने पकड़ा था, वो पिस्टल छीनकर कैसे भाग रहा था? एनकाउंटर को लेकर 5 बड़े सवाल!

More videos

See All