कोरोना संकट : 24 घंटे में 6,535 नए केस, मौत- 146, मरीजों का कुल आंकड़ा- 1,45,380 पहुंचा

  • देश में कोरोना वायरस का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है, 24 घंटे में 6,535 नए केस आने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,45,380 हो गई है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में 146 लोगों की मौत हुई है, अब तक 4,167 लोगों की मौत हो चुकी है, 60,490 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
  • महाराष्ट्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, वहां कल 2,436 मामले सामने आए, राज्य में 52 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं, मुंबई में 30 हजार के पार मरीज हैं.
  • तमिलनाडु में सोमवार को 805 नए मामले सामने आए, दिल्ली में 600 से ज्यादा नए मामले आए, वहां मरीजों की संख्या 14 हजार पार कर चुकी है.
  • सोमवार को देश में करीब दो महीने से बंद घरेलू हवाई यात्रा शुरू कर दी गई, पहले ही दिन 82 फ्लाइट बिना सूचना के रद्द कर दी गई.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली के तुगलकाबाद में लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

More videos

See All