The Print

लॉक डाउन के समय भी राजनीतिक दांव खेल रहे शिवराज, कोर्ट जाएगी कांग्रेस

  • मार्च के दूसरे हफ्ते में तत्कालीन कमलनाथ सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों को रद्द करने के बाद कांग्रेस अब कोर्ट का रुख करेगी।
  • लॉक डाउन की वजह से अदालत का काम काज बंद है, लॉक डाउन खत्म होते ही कांग्रेस द्वारा याचिका दायर की जाएगी।
  • पिछड़ा वर्ग आयोग, मप्र युवा आयोग, मप्र अनुसूचित जाति आयोग, मप्र अनुसूचित जनजाति आयोग और मप्र अल्पसंख्यक आयोग में नियुक्तियां की गई थीं। 
  • राज्य में शिवराज की सरकार बनते ही, सभी नियुक्तियों को असंवैधानिक बताकर निरस्त कर दिया गया है।
  • वहीं एक अधिकारी ने भी कहा कि इस तरह से नियुक्ति निरस्त करना संविधान के खिलाफ है और इसके खिलाफ वो कोर्ट में जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- लॉक डाउन और बेमौसम बारिश के चलते खेतों में सड़ गए हजारों टन टमाटर, बढ़ी किसानों की मुसीबत

More videos

See All