
कोरोना का कहर : संकट में महाराष्ट्र, संक्रमितों की संख्या 200 के करीब
- देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है, वहां अबतक 177 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
- स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक केरल और तेलंगाना में शनिवार तक मरीजों की संख्या 194 तक पहुंच गई, केरल में एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
- महाराष्ट्र की उद्धव सरकार लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रही है, बेवजह बाहर निकलने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा.
- कुछ जगहों लॉकडाउन तोड़ने वालों को ड्रोन के जरिए चिन्हित किया जा रहा है, लगातार कानून तोड़ने वालों के खिलाफ FIR दर्ज किया जा रहा.
- संक्रमितों के संपर्क में आने वे वाले करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी की गई है, ताकि वायरस को फैलने से रोका जाए.
यह भी पढ़ें - केजरीवाल के अनुरोध, योगी की नसीहत और नीतीश की चिंता के बीच फंसा दिहाड़ी मजदूर

