
यूपी में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, सीएम ने दिया 1 लाख लोगों को होम क्वारंटाइन कराने का निर्देश
- यूपी में बीते दिन यानी 28 मार्च को कोरोना संक्रमण के 14 मामला मिलने से यह आंकड़ा 65 पहुंच गया है।
- इसमें सबसे अधिक नोएडा में 9, उसके बाद मेरठ में 4 और वाराणसी में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला।
- बता दें, कोरोना संक्रमित देशों से आए 50,040 यात्रियों की पहचान और विदेश से आए 49,488 लोगों की पहचान की गई है।
- लॉक डाउन के चलते दिल्ली में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए यूपी रोडवेज की बसें रात भर चलती रहीं।
- सीएम ने पिछले दिनों आए 1 लाख से अधिक लोगों को सर्विलांस पर रखने और क्वारंटाइन कराने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें-लखनऊ में माफ हुआ एक महीने का किराया, इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत





























































