भारतीय महिला वैज्ञानिक ने तैयार की कोरोना टेस्ट किट, 1200 में होगी 100 लोगों की जांच

  • कोरोना वायरस से जूझ रहे देश में एक राहत भरी खबर आई है, भारतीय महिला वैज्ञानिक मीनल दखावे ने 1200 रुपए में टेस्टिंग किट तैयार की है.
  • विदेशी किट की कीमत 4500 रुपए है, उसमें 6-7 घंटे का वक्त लगा देता है, वहीं मीनल द्वारा बनाए गए किट में 2-3 घंटे में ही रिपोर्ट आ जाएगी.
  • पुणे की मायलैब डिस्कवरी भारत की पहली ऐसी फर्म है जिसे टेस्टिंग किट तैयार करने व बिक्री की अनुमति है, मीनल इस लैब में वायरोलॉजिस्ट हैं.
  • मायलैब की प्रत्येक किट से 100 सैंपलों की जांच की जा सकती है, सोमवार को इस किट की पहली खेप बाजार में उपलब्ध हो जाएगी.
  • मीनल ने बताया कि उनकी 10 वैज्ञानिकों की टीम ने इस परियोजना को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की है, सीडीएससीओ ने अनुमति दे दी है.
    यह भी पढ़ें - मजदूरों के पलायन पर बोले नीतीश, अगर बिहार को बचाना है, बिहार से प्रेम है तो जहां हैं वहीं रहे