केजरीवाल के अनुरोध, योगी की नसीहत और नीतीश की चिंता के बीच फंसा दिहाड़ी मजदूर
- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए किया गया लॉकडाउन दिल्ली में बेअसर होता दिख रहा, मजदूर लगातार पलायन कर रहे.
- उन्हें रोकने की तमाम कोशिशें हुई लेकिन पिछले दो दिन में करीब 5 लाख दिहाड़ी मजदूर यूपी में दाखिल हो चुके हैं, ये क्रम लगातार चल रहा.
- यूपी के सीएम ने लोगों से जहां हैं वहीं रहने की अपील की, उन्होंने कहा, आपकी यात्रा उन्हें व उनके परिवार को खतरें में डाल सकती है.
- बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जरूरत बसों की नहीं बल्कि कैंपो की है, राज्य इसका खर्च उठाएगा, पलायन लॉकडाउन को निरर्थक कर देगा.
- केजरीवाल ने लोगों से न जाने की अपील की, उन्होंने कहा, हम रहने और खाने की व्यवस्था कर रहे हैं, आपके जाने से महामारी फैल जाएगी.
यह भी पढ़ें - मजदूरों के पलायन पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, प्रियंका बोली- हमें शर्म आनी चाहिए