
सभी राज्य सरकारों को अमित शाह का आदेश, मजदूरों और बेघरों को मुहैया कराएं भोजन
- लॉकडाउन के बाद दिल्ली-एनसीआर में फंसे लाखो मजदूर पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं, जिसे लेकर गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया.
- गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से बात करके उन्हें बेघर हुए लोगों के रहने, खाने व इलाज की व्यवस्था करने को कहा, जिससे पलायन रुके.
- मजदूरों के वापस आने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चिंता जताई है, उन्होंने कहा, इससे लॉकडाउन का उद्देश्य खत्म हो जाएगा.
- वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपने राज्य के मजदूरों को बॉर्डर तक पहुंचाने की बात कही, इसके बाद उनकी जांच की जाएगी.
- बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए 1000 बसों का इंतजाम किया है, जो शनिवार से चल रही.
यह भी पढ़ें - कोरोना से इटली बेबस, एकदिन में गई 919 लोगों की जान, आंकड़ा पहुंचा 9 हजार पार

