लॉकडाउन से मालिक घर से काम करने को तो मजदूर पैदल ही घर निकलने को मजबूर

  • लॉकडाउन के चलते राशन और कमाई न होने के कारण पूरे देश के मजदूर जैसे-तैसे अपने घर लौटने पर मजबूर हैं।
  • सड़कों पर रहने वाले ये मजदूर साइकिल या रिक्शे से अपने परिवार को लेकर निकल पड़े हैं, तो कुछ पैदल यात्रा कर रहे हैं। 
  • मजदूरों का कहना है कि यदि सरकार उन्हें 21 दिन का राशन मुहैया भी करवा देती है तो उनके पास रहने के लिए जगह नहीं है।
  • हरेंद्र महतो नाम का मजदूर तीन रिक्शों पर अपने पूरे कुनबे के साथ दिल्ली से मोतीहारी के लिए रवाना हो चुका है।
  • इन मजदूरों में दिव्यांग भी शामिल हैं जिन्होंने केवल एक बार की रोटी ही खाई है, वही कुछ लोगों ने इन्हें रास्ते में ठगा भी है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में दुकानदार और मीडिया को काम करने के लिए लेना होगा मूवमेंट पास- दिल्ली ...

More videos

See All