
लॉकडाउन : सीएम योगी का बड़ा फैसला, पलायन कर रहे मजदूरों के लिए लगाई 1000 बसें
- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में यूपी-बिहार के लाखों लोग दूसरे राज्यों से पैदल ही निकल लिए.
- यूपी की योगी सरकार ने लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित क्षेत्रों में ले जाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की है.
- सीएम योगी ने परिवहन अधिकारियों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को कल रात बुलाया और एक मीटिंग करने के बाद बसे चलाने का फैसला लिया.
- बॉर्डर पर फंसे लोगो ने बताया कि दिल्ली सरकार ने बिजली-पानी कनेक्शन काट दिए, साथ ही भोजन, दूध का बड़ा संकट सामने आ गया.
- यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि कुछ लोग दिल्ली से पैदल ही लखनऊ पहुंचे हैं, ये उनके लिए व लोगों के लिए खतरनाक है.
यह भी पढ़ें - 10 महीने के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक कोरोना पॉजिटव, गंभीर हो रही स्थिति

