कोरोना से इटली बेबस, एकदिन में गई 919 लोगों की जान, आंकड़ा पहुंचा 9 हजार पार

  • दुनिया भर में आतंक का प्रतीक बन चुके कोरोना वायरस का कहर इटली पर सबसे ज्यादा भारी पड़ रहा, वहां अबतक 9,134 मौतें हो चुकी हैं.
  • कोरोना वायरस के कारण इटली में शुक्रवार को 919 लोगों की मौत हुई, इसके पहले 21 मार्च को 793 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई थी.
  • इटली में संक्रमितों की संख्या 86,498 पहुंच गई है, इस महामारी से अकेले यूरोप में अबतक 17,314 लोगों की मौत हुई है, जिसमें इटली सबसे ऊपर है.
  • शुक्रवार को अमेरिका में चीन से ज्यादा संक्रमित हो गए, बीबीसी के अनुसार वहां 83,500 संक्रमित हैं, चीन में 81,782 मामले सामने आए हैं.
  • भारत की स्थिति अभी घातक नहीं है, यहां अबतक 825 मामले सामने आए हैं, जिनमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है, 66 ठीक किए जा चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : विदेश से लौटे कुल 15 लाख, न सबकी स्क्रीनिंग और ही हुई जांच, घातक हो सकती है चूक

More videos

See All