
मजदूरों के पलायन पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, प्रियंका बोली- हमें शर्म आनी चाहिए
- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन से मजदूरों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की जरूरत है, मजदूरों के सामने खाने का संकट है.
- राहुल ने कहा, इस भयावह हालात के लिए सरकार जिम्मेदार है, नागरिकों की ये दशा करना अपराध है, उन्हें सम्मान और सहारा मिलना चाहिए.
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, इस स्थिति को लेकर हम सभी को शर्म आनी चाहिए, मजदूर देश की रीढ़ की हड्डी है उनकी मदद करिए.
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पलायन कर रहे मजदूरों के लिए रहने खाने का इंतजाम करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें - कोरोना से इटली बेबस, एकदिन में गई 919 लोगों की जान, आंकड़ा पहुंचा 9 हजार पार

