कोरोना का कहर : 24 घंटे में बढ़ गए 149 संक्रमित, दुनिया में अबतक 27 हजार लोगों की मौत

  • देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, पिछले 24 घंटे में 149 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जो बेहद चिंताजनक है.
  • भारत में कुल मरीजों की संख्या 873 पहुंच चुकी है, 20 संक्रमितों की मौत हो चुकी है व 78 संक्रमितों को सही किया जा चुका है.
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा, 12 से 18 महीने बाद ही कोई वैक्सीन आ सकेगी, ऐसे में दुनियाभर खतरे में है, इसके संकेत मिल चुके हैं.
  • कोरोना से अबतक पूरी दुनिया में 27,365 लोगों की मौत हो चुकी है, दुनिया के 183 देशों में अबतक 5,97,267 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
  • अमेरिका में तो शनिवार तक संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख पार कर गई, वहीं इटली में अबतक 9 हजार लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है.

    यह भी पढ़ें - कोरोना से इटली बेबस, एकदिन में गई 919 लोगों की जान, आंकड़ा पहुंचा 9 हजार पार