
10 महीने के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक कोरोना पॉजिटव, गंभीर हो रही स्थिति
- देश में बढ़ते कोरोना वायरस की चपेट में कर्नाटक का एक 10 माह का बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है, बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
- राज्य के दक्षिण कन्नण जिले के सजीपनडु में ये मामला सामने आया है, शुक्रवार को ही तुमकुरू में 65 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई.
- कर्नाटक में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, इसके पहले 70 साल की महिला व 76 साल के एक बुजुर्ग की मौत हुई थी.
- स्वास्थ्य कल्याण मंत्री बी श्रीमालु ने लोगो से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की, बताया स्थिति अभी नियंत्रण में है.
- बता दें भारत में संक्रमितों की संख्या 834 पहुंच गई है, जिसमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है, 66 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें - कोरोना : विदेश से लौटे कुल 15 लाख, न सबकी स्क्रीनिंग और ही हुई जांच, घातक हो सकती है चूक
