कोरोना : विदेश से लौटे कुल 15 लाख, न सबकी स्क्रीनिंग और ही हुई जांच, घातक हो सकती है चूक

  • कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने में जुटी मोदी सरकार के सामने विदेश से लौटे 15 लाख लोग बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं.
  • कैबिनेट सेक्रेटरी ने राज्यों को चिट्ठी लिख के बताया कि 15 लाख लोग विदेश से लौट हैं, उनमें न सबकी जांच हुई और न ही निगरानी में रखा गया.
  • सचिव राजीव गाबा ने बताया कि कोविड-19 के प्रचार को रोकने के हमारे प्रयासों को खतरा है, क्योंकि अधिकांश पॉजिटिव विदेश यात्रा वाले रहे हैं.
  • बिहार के जिन 500 लोगों का जिक्र है उनमें केवल 385 का ही पता लगाया जा सका है, बाकियों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है.
  • बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 724 हो गई है, कुल 17 लोगों की मौत हुई है, 66 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 
     यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : मस्जिदों में नमाज पर रोक, कोरोना से पहली मौत के बाद प्रशासन सख्त

More videos

See All