प्रशांत किशोर पर कंटेंट चोरी के मामले में दर्ज हुआ 10 करोड़ का मुकदमा

  • जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर पटना सिविल कोर्ट में 10 करोड़ का डैमेड शूट किया गया है.
  • शाश्वत गौतम नाम के शख्स ने पीके व उनके सहयोगी ओसामा के खिलाफ टाइटल शूट किया है, कोर्ट एडमिट लेगा तो आगे सुनवाई होगी.
  • खुद को चुनावी रणनीतिकार बताने वाले शाश्वत ने कहा, ‘बिहार की बात’ नाम का प्रोजेक्ट बनाया था, जल्द ही वह इसे लांच करने वाले थे.
  • तभी टीम के सदस्य ओसामा ने शाश्वत से नाता तोड़ा और ‘बिहार की बात’ का सारा कंटेंट उसने प्रशांत किशोर को दे दिया.
  • कहा जा रहा कि नीतीश कुमार से नाता टूटने के बाद पीके नई पार्टी बनाने की सोच रहे हैं, वह 10 करोड़ लोगों के जोड़ने का दावा कर रहे.

    यह भी पढ़ें - तेजस्वी का शाह पर हमला, जो एक इंच पीछे नहीं हटने को थे तैयार उन्हें हजार किमी पीछे धकेला

More videos

See All