पुराने डाटा से नहीं चलेगा काम, प्रदूषण खात्मे के लिए नए पर ध्यान

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी के सभी छह मंत्री अपने-अपने विभाग के अहम मुद्दों पर काम शुरु कर चुके हैं.
  • पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ध्यानचंद स्टेडियम में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का निरीक्षण करके बताया कि प्रदूषण मापने के लिए 28 सेंटर हैं.
  • इन 28 सेंटरों में सिर्फ एक सेंटर ऐसा है जहां वशिंगटन यूनिवर्सिटी की ओर से ये सिस्टम लगाया है, जो बाकियों से अपडेट है.
  • गोपाल राय ने कहा, नए सिस्टम से हर मिनट का डेटा चाहिए, मार्च में फाइनल रिपोर्ट आएगी तब प्रदूषण का असली सोर्स पता चल सकेगा.
  • उन्होंने कहा, प्रदूषण का रियल टाइम डेटा आना जरूरी है, पुराने डाटा से नया प्रभावी एक्शन प्लान नहीं बनेगा, सरकार वसिंगटन के साथ काम कर रही.
     यह भी पढ़ें - अब दिल्ली की तरह ही चमकेंगे महाराष्ट्र के स्कूल, उद्धव के मंत्री ने की सिसोदिया से मुलाकात

More videos

See All