ट्रेन में मंदिर, एक सीट भोलेनाथ के नाम बुक, अब ओवैसी ने खड़े किए सवाल

  • वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, महाकाल एक्सप्रेस यात्रियों को आध्यात्मिक एहसास कराएगी.
  • इस एक्सप्रेस की बोगी नंबर बी-5 में सीट नंबर 64 भगवान शिव के लिए रिजर्व रखा गया है, एक सीट को मंदिर के रूप में बदल दिया गया है.
  • इस ट्रेन के शुरुआती दिनों में एक भजन मंडली जाएगी, जो पूरे सफर भजन-कीर्तन गाएगी, बाकी दिनों में कैसेट के जरिए भजन चलता रहेगा.
  • इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएमओ को टैग करते हुए संविधान की प्रस्तावना को ट्विट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
  • बता दें कि यह एक्सप्रेस दो राज्यों के तीन ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करवाएगा, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी.
     यह भी पढ़ें - वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, काशीवासियों को मिलेगी 1200 करोड़ की सौगात

More videos

See All