शिवसेना के साथ बढ़ती खींचतान को लेकर शरद पवार ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

  • महाराष्ट्र सरकार के भीमा कोरेगांव हिंसा जांच को एनआईए को सौंपने के फैसले को लेकर शरद पवार ने  सभी 16 मंत्रियों की बैठक बुलाई है।
  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक रैली के दौरान केंद्र सरकार पर जांच को राज्य से छीनकर अपने हाथ में लेने का आरोप लगाया है।
  • वहीं केंद्र के निर्णय का समर्थन करने पर पवार ने उद्धव सरकार से नाराजगी दिखाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था का मामला राज्य का होता है।
  • साथ ही 1 मई से महाराष्ट्र में एनपीआर प्रक्रिया शुरु होने की तैयारियों को लेकर भी शिवसेना और एनसीपी के बीच तनाव बढ़ गया है।
  • हालांकि, कांग्रेस और एनसीपी का साफ कहना है कि दोनों पार्टियाँ एनपीआर के विरोध में ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें:  उद्धव सरकार ने बताया, क्यों ‘विकास पुरुष’ को छुपानी पड़ी गुजरात की बदहाली
 

More videos

See All