PM मोदी को 208 शिक्षाविदों ने लिखा पत्र, कहा- लेफ्ट विंग बिगाड़ रहा माहौल

  • कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों समेत 208 शिक्षाविदों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
  • उन्होंने देश में बिगड़ते अकादमिक माहौल के लिए ‘वामपंथी कार्यकर्ताओं के एक छोटे समूह' को जिम्मेदार ठहराया है.
  • प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि हमारा मानना है कि छात्र राजनीति के नाम पर एक विध्वंसकारी धुर वाम एजेंडा को आगे बढ़ाया जा रहा है. 
  • विश्वविद्यालयो परिसरों में हुई हालिया घटनाएं हमें वामपथी कार्यकर्ताओं के एक छोटे से समूह की शरारत के चलते बदतर होते अकादमिक माहौल के प्रति चौकन्ना करती हैं.
यह भी पढ़ें: विपक्ष कितना भी विरोध करे, हम नागरिकता देकर ही दम लेंगे- अमित शाह
  • वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाले समूहों को आड़े हाथ लेते हुए कहा गया है कि लेफ्ट राजनीति द्वारा थोपे गए सेंसरशिप के चलते जन संवाद आयोजित करना या स्वतंत्र बोलना मुश्किल हो गया है.

More videos

See All