खट्टर के दूसरे कार्यकाल की बैठकों का दौर शुरु

  • हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गठबंधन सरकार में सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने की कवायत शुरु कर दी है।
     
  • सरकार के काम का रिव्यू करने व भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को मुख्यनमत्री ने बैठक ली।
     
  • बैठक में संगठन चुनावों को बेहतर तरीके से करवाने के लिए मंडल स्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्त करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें:  डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और चाचा रवि चौटाला में छिड़ी जंग
  • खट्टर ने सहयोगी पार्टी जजपा की कार्यशैली पर भी चर्चा की।
     
  • साथ ही 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।