डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और चाचा रवि चौटाला में छिड़ी जंग

  • ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई प्रताप  चौटाला के बेटे रवि चौटाला ने दुष्यंत चौटाला पर तंज कसा है। 
     
  • रवि चौटाला ने कहा- दुष्यंत चौटाला ओम प्रकाश चौटाला से माफ़ी मांगकर इनेलो में वापस आ जाएं। 
     
  • इसी के साथ उन्होंने दुष्यंत चौटाला का डिप्टी सीएम बनने के बाद नागरिक अभिनंदन करने पर भी सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें:  मानेसर लैंड स्कैम मामला: हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई
  • रवि चौटाला ने गांव के लोगों को आह्वान किया कि ओम प्रकाश चौटाला के जेल से रिहा होने के बाद गांव में जश्न मनाए।
     
  • बता दें कि रवि चौटाला ने चौटाला गांव में एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।