राज्यसभा से भी पारित हो गया नागरिकता बिल

  • नागरिकता संशोधन विधेयक को पक्ष में 125 वोट पड़े, जबकि 105 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया. 
  • बिल पर वोटिंग से पहले इसे सेलेक्ट कमेटी को भेजने के लिए भी मतदान हुआ, लेकिन यह प्रस्ताव गिर गया.
  • सेलेक्ट कमेटी में भेजने के पक्ष में महज 99 वोट ही पड़े, जबकि 124 सांसदों ने इसके खिलाफ वोट दिया.
  • इसके अलावा संशोधन के 14 प्रस्तावों को भी सदन ने बहुमत से नामंजूर कर दिया.
Read More: ट्रिपल तलाक, आर्टिकल 370 और CAB...अब इस 'बड़े फैसले' पर काम करेंगे शाह
  • अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल ऐक्ट में तब्दील हो जाएगा. इस बिल को सोमवार रात को लोकसभा से मंजूरी मिली थी.

More videos

See All