झारखंड विधानसभा चुनाव: अधिकतम प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे

  • एडीआर ने 221 प्रत्याशियों के हलफनामे के आधार पर एक रिपार्ट जारी की है.
     
  • जिसके अनुसार 221 प्रत्याशियों में से 75 यानी करीब 34 फीसदी पर आपराधिक मुकदमे हैं.
     
  • जिसमे से 22 फीसदी प्रत्याशियों पर जघन्य अपराधों के आरोप हैं.
     
  • भाजपा के 15 में से सात प्रत्याशियों पर, बसपा के 13 में से चार और अजासू (ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन) के 12 में से छह प्रत्याशी आरोपी हैं.
     
  • ADR ने इस चरण की 15 सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के हलफनामों के आधार पर यह रिपोर्ट दी है.

    यह भी पढ़े: झारखंड चुनावः बीजेपी ने सरयू राय समेत 20 नेताओं को छह साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता

More videos

See All