राजीव धवन को मुस्लिम पक्ष ने अयोध्या केस से हटाया, वकील ने कहा- मुझे 'अस्वस्थ' बताना बकवास

  • सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से जमीयत-उलेमा-ए हिंद वकील रहे राजीव धवन को केस से हटा दिया गया है. 
  • अब जमीयत-उलेमा-ए हिंद की तरफ से अयोध्या भूमि विवाद में आए फैसले के खिलाफ दायर रिव्यू पिटिशन में धवन बहस का हिस्सा नहीं होंगे.
  • राजीव धवन ने आज सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें बाबरी मस्जिद मामले में एडवोकेट एजाज मकबूल द्वारा बर्खास्त किया गया है जो जमीयत का प्रतिनिधित्व कर हैं.
  • अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा कि अब रिव्यू पिटिशन या इस मामले में किसी भी सुनवाई में मैं शामिल नहीं हूं. 
ALSO READ: Projects worth Rs 50,000cr underway to decongest Delhi roads: Nitin Gadkari
  • मुझे सूचित किया गया है कि श्री मदनी ने संकेत दिया था कि मुझे मामले से हटा दिया जाए, क्योंकि मैं अस्वस्थ हूं. यह बिलकुल बकवास है.

More videos

See All