गुनहगारों की पब्लिकली लिंचिंग होनी चाहिए: तेलंगाना बलात्कार मामले पर जया बच्चन

  • राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा, "इन प्रकार के लोगों (तेलंगाना मामले में बलात्कार के आरोपी) को सार्वजनिक रूप से बाहर लाकर उनकी पब्लिक लिंचिंग होनी चाहिए. "
     
  • उन्हों आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि यह समय है ... लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे."
     
  • जया बच्चन ने यह भी कहा कि जो लोग महिलाओं और बच्चों को ऐसे भयावह हमलों से बचाने में नाकाम रहे हैं, उन्हें "नाम और शर्मिंदा" होना चाहिए.
     
  • राजनाथ सिंह ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि सरकार ऐसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए सदस्यों द्वारा दिए गए हर सुझाव के लिए खुली है.
     
  • आपको बता दें, तेलंगाना में बलात्कार और हत्या ने राजधानी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए हैं जहां लोग पीड़ित के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.

More videos

See All