मंदसौर फायरिंग मामले में कांग्रेस नेता को तीन साल की सजा

  • स्‍थानीय अदालत ने मंदसौर में प्रदर्शनकारी किसानों पर गोलीबारी की घटना में शकुंतला खटिक को 3 साल कैद और 5000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई.
     
  • कोर्ट के फैसले में शकुंतला खटिक के अलावा छह अन्‍य दोषियों के खिलाफ भी यही सजा सुनाई है.
     
  • 2017 में किसानों के प्रदर्शन के दौरान खटिक ने थाने में आग लगाने की धमकी दी थी.
     
  • दो साल पहले मंदसौर में किसान आंदोलन में जगह-जगह हाईवे पर ट्रक के साथ सरकारी और निजी संपत्तियों को आग के हवाले किया था.
     
  • 6 किसानों की मौत के अलावा इस आंदोलन में करोड़ों रुपए की सार्वजनिक संपत्ति का भी नुक़सान हुआ था.

    यह भी पढ़ें:  साध्वी प्रज्ञा ने गोवर्धन दांगी पर किया पलटवार, कहा- आ रही हूं ब्यावरा

More videos

See All