आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने नाचकर अफसरों की लापरवाही के बारे में बताया

  • मध्यप्रदेश के एक आंगनवाड़ी केंद्र का जायजा लेने पहुंची जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीषा तिवारी के सवालों के जवाब में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नाचने लगीं.
     
  • यह नाटकीय स्थिथि तब पैदा हो गयी जब मनीषा तिवारी केंद्र पर 11 बजे पहुंची लेकिन कोई नहीं मिला.
     
  • 1 बजे वापस लौटते समय जब उन्होंने सवाल पूछा तो कार्यकर्ताओं ने नाचकर अफसरों और विभागों की लापरवाही के बारे में बताया.
     
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि किस तरह शासन कि अवस्थाओं और अधिकारियों कि लापरवाही का शिकार बच्चे हो रहे हैं, तंज कसते हुए उसने कहा कि 1 रोटी और पानी जैसे सब्जी से कुपोषण मिटता है क्या?
     
  • मनीषा तिवारी ने बताया कि दस्तावेज़ मांगने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौन हो गई और 11 रजिस्टर हैं लेकिन वो सब उसकर घर पर रखे हैं, उन्होंने बताया कि लम्बे समय से इस केंद्र की शिकायत मिल रही थी इसलिए वो जांच करने गयीं.

More videos

See All