किसान संघ ने संशोधित बीज पर एकाधिकार ठुकराया, सीएम बोले-फसल बीमा के लिए बनाएंगे दबाव

  • गुजरात में किसानों के अधिकारों को लेकर सरकार, संगठन व किसान संघ ने एक साथ कंपनियों पर हमला बोला है.
  • किसान संघ ने पेप्सी कंपनी के आलू के संशोधित बीज पर एकाधिकार को ठुकरा दिया है और वहीं मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि फसल बीमा के लिए वह कंपनी पर दबाव बनाएंगे.
  • भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष विट्ठल दुधात्रा और बीज अधिकार मंच के कपिल शाह आदि का कहना है कि पेप्सी कंपनी किसानों को किसी भी तरह से बाध्य नहीं कर सकती.
  • प्रोटेक्शन ऑफ प्लांट वेरायटी एंड फार्मस राइट अधिनियम 2001 के तहत किसान किसी भी किस्म का बीज बोने, फसल लेने व कहीं पर भी निर्यात करने का अधिकार रखता है.
ये भी पढ़े. साम्यवाद और पूंजीवाद के समक्ष ही गांधीवाद टिका है : CM विजय रूपाणी
  • मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि बीमा कंपनी पर दबाव बनाकर जल्‍द ही उन्‍हें फसल बीमा की रकम दिलाएंगे.

More videos

See All