कॉरपोरेट कर दरों में कमी, राजस्व को हो सकता है भारी नुकसान

  • सरकार ने बताया है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कॉरपोरेट कर दरों में कमी के चलते 1,45,000 करोड़ रुपये की राजस्व हानि होने के आसार हैं.
     
  • लोकसभा में सांसद नुसरत जहां रूही के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी है.
     
  • उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट कर में कटौती के जरिए दिए गए प्रोत्साहनों से अर्थव्यवस्था में जल्द प्रभाव होने का अनुमान है. 
     
  • अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि, राजस्व संग्रह में तेजी लाने के लिए कर जाल का विस्तार करने और इसे व्यापक बनाने के लिए विभिन्न उपाए भी किए जा रहे हैं.
     
  • मंत्री ने कहा कि कॉरपोरेट कर दरों को कम किए जाने से नया निवेश आकर्षित होगा जिससे नौकरियां सृजित होंगी तथा समग्र आर्थिक विकास बढ़ने का अनुमान है.

    यह भी पढ़ें: PM मोदी ने भी उठाया राम मंदिर का मुद्दा, बोले- कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए लटकाए रखा

More videos

See All