उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शरद पवार पर साधा निशाना

  • गुजरात के उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने  शरद पवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस छोड़ी थी और अब शिवसेना व कांग्रेस के साथ मिलकर अप्राकृतिक गठबंधन बना रहे थे।
  • शिवसेना के मन में मुख्‍यमंत्री पद का लालच आ गया था, अन्‍य विचारधारा के दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। 
  • मंत्रालयों को बांटने की लड़ाई में अब तक शिवसेना ,कांग्रेस और एनसीपी सरकार नहीं बना सके थे l
           Also Read: Rs. 3,795 Crore-Package For Farmers Hit By Heavy Rain In Gujarat
  • देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्‍व में बीजेपी की सरकार बनी है, जो मजबूत व स्थिर सरकार होगी।
  • नितिन पटेल ने कहा केंद्र व महाराष्‍ट्र में एक ही दल भाजपा की सरकार होगी तो राज्‍य में तेजी से विकास कार्य होंगे।

More videos

See All