अजीत पवार को एनसीपी के विधायक दल के नेता के रूप में हटाया गया

  • एनसीपी नेता अजीत पवार के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद उन्हें एनसीपी के विधायक दल के नेता के रूप में हटा दिया गया है.
     
  • यह फैसला शरद पवार ने लिया और बताया कि 'बीजेपी का समर्थन करने का अजित 'व्यक्तिगत निर्णय' था.'
     
  • सूत्रों के मुताबिक, शपथ लेने से पहले अजीत पवार ने एनसीपी के सभी 54 विधायकों के समर्थन के पत्र राज्यपाल बीएस कोश्यारी को सौंप दिए थे.
     
  • शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपने व्हाट्सएप संदेशों में लिखा है कि उन्हें "विश्वासघात" महसूस हुआ और उनका परिवार और पार्टी अलग हो गई है. 
     
  • घटनाओं के एक नाटकीय मोड़ में, भाजपा ने अजीत पवार और उनके विधायकों के साथ मिलकर शनिवार सुबह महाराष्ट्र में सरकार बनाई.

More videos

See All