Latest News

महाराष्ट्र में सरकार कौन बनाएगा कल 12 बजे तक पता चल जाएगा: संजय राउत
By
Zee News
20-Nov-2019

- बुधवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सरकार गठन को लेकर पिछले 10-15 दिनों से जारी अड़चनें दूर कर ली गई हैं.
- उन्होंने आगे कहा कि "आपको कल दोपहर 12 बजे पता चल जाएगा कि सभी बाधाएं दूर हो गई हैं."
- वहीं दूसरी ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार, राज्य के किसानों के मुद्दे को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘गजनी’ बन गए हैं शिवसेना नेता: जीवीएल नरसिम्हा राव
- शरद पवार और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक पर संजय राउत ने कहा ''क्या प्रधानमंत्री से अगर कोई नेता मिलता है तो खिचड़ी ही पकती है क्या?"
- उन्होंने आगे कहा "संसद के भीतर या बाहर कोई भी प्रधानमंत्री से मिल सकता है. कृषि के क्षेत्र में शरद पवार का जाना-माना नाम है और वह प्रधानमंत्री को किसानों की समस्या से अवगत कराएंगे
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
हां
नहीं
TOTAL RESPONSES : 21
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know