विधायक प्रहलाद लोधी के मुद्दे पर राज्यपाल ने चुनाव आयोग को भेजी चिट्ठी

  • विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता विवाद पर राज्यपाल लालजी टंडन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराने का आग्रह किया है। 
  • राजभवन ने विधानसभा अध्यक्ष से भी संपर्क किया था लेकिन वे भोपाल से बाहर हैं।
  • विधायक लोधी को तहसीलदार से पिटाई मामले में स्पेशल कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने 2 नवंबर को लोधी की सदस्यता समाप्त कर चुनाव आयोग को सीट रिक्त होने की सूचना भेज दी थी।
             यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी की जयंती पर आज ये बड़ी सौगात देने जा रही कमलनाथ सरकार
  •  प्रदेश में इस मामले को लेकर भाजपा आंदोलित है और उसने विधानसभा अध्यक्ष पर राजनीतिक द्वेषवश जल्दबाजी में निर्णय लेने का आरोप भी लगाया है।
  • यह भाजपा को तगड़ा झटका बताया जा रहा है क्योंकि पिछले महीने ही झाबुआ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। 

More videos

See All