मांगों को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे JNU के छात्र, सोमवार को हुआ था जोरदार प्रदर्शन

  • सोमवार को एक तरफ जहां संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन था, दूसरी ओर बाहर सड़कों पर JNU के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे.
     
  • प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस के साथ छात्रों की झड़प हुई, कई छात्र घायल भी हुए. देर शाम को छात्रों ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की. हालांकि, आश्वासन से JNU छात्र संतुष्ट नहीं दिखे.
     
  • प्रदर्शन के दौरान घायल हुए छात्रों को लेकर जेएनयू छात्र संघ मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर बात की जाएगी और प्रदर्शन में घायल छात्रों के बारे में बताया जाएगा.
     
  • JNU छात्रों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन को बंद किया गया था, हालांकि देर रात को इन्हें खोल दिया गया.
     
  • छात्रों कि मांगे हैं कि हॉस्टल फीस व नए नियमों के आदेश को वापस लिया जाए, JNU प्रशासन और छात्रों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो और हॉस्टल के पुराने नियमों को बहाल किया जाए.

    यह भी पढ़ें: खराब पानी की रिपोर्ट को केजरीवाल ने गलत बताया, पासवान बोले- अधिकारी भेजकर साथ जांच करा लें

More videos

See All