राज्यसभा कभी भंग नहीं हुई है ना होगी, यहां राज्यों का प्रतिनिधित्व दिखता है: प्रधानमंत्री

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 250वें सत्र में शामिल होना मेरा सौभाग्य है. राज्यसभा कभी भंग नहीं हुई है ना होगी, यहां राज्यों का प्रतिनिधित्व दिखता है.
     
  • उन्होंने कहा कि 250 सत्रों की ये जो यात्रा चली है, उसमें जिन-जिन सांसदों ने योगदान दिया है वह सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं.
     
  • उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं के बीच में चर्चा चल रही थी कि सदन एक हो या दो हो, लेकिन अनुभव कहता है कि ये सुविधा कितनी बढ़िया है. अगर निचला सदन जमीन से जुड़ा हुआ है, तो ऊपरी सदन दूर तक देख सकता है.
     
  • उन्होंने कहा कि इस सदन ने इतिहास बनाया है और बनते हुए देखा है, कई गणमान्य दिग्गज महापुरुषों ने इस सदन की अगुवाई की है. सदन की विशेषता है कि उसका स्थायित्व और उसकी विविधता.
     
  • पीएम ने कहा कि हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा था जब विपक्ष जैसा कुछ खास नहीं था। उस समय शासन में बैठे लोगों को इसका बड़ा लाभ भी मिला। लेकिन उस समय भी सदन में ऐसे अनुभवी लोग थे जिन्होंने शासन व्यवस्था में निरंकुशता नहीं आने दी.

    यह भी पढ़ें: इस सत्र के दौरान सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है: प्रधानमंत्री मोदी

More videos

See All