उद्यमी रोज़गार बढ़ाने पर दूर हो सकती है बेरोज़गारी की समस्या

  • आगरा पहुंचकर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया कि प्रदेश में सबसे अधिक रोज़गार देने वाला ज़िला आगरा है।
     
  • इसी के साथ श्रम नेता का मानना है कि आगरा के जूता उद्योग की तरह अगर अन्य जिलों में उद्यमी रोज़गार बढ़ाएं जाए तो प्रदेश से बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। 
     
  • कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह बातें 'मीट एट आगरा' के उद्घाटन कार्यक्रम में कहीं।
     
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “आगरा के जूता उद्यमी देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार ने उद्यमियों की दिक्कत दूर करने को डेढ़ दर्जन श्रम कानूनों में संशोधन किया गया है।”
     
  • इसी के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगरा के उद्योग की समस्याओं के निवारण के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत करने का आश्वासन दिया है।

More videos

See All