महाराष्ट्र में किसका राज, सोनिया और पवार की मुलाकात आज, भाजपा की चिंता बढ़ी

  • आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद संभवत: साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में सत्ता किसके पास होगी.
  • सूबे में शिवसेना और भाजपा के बीच जारी तनातनी ने अचानक पवार को किंगमेकर बना दिया है.
  • शिवसेना और एनसीपी के बीच नए सिरे से पक रही सियासी खिचड़ी से भाजपा खेमा पहली बार चिंतित हुआ है.
  • दरअसल चर्चा है कि शिवसेना ने एनसीपी के समक्ष मिलकर सरकार बनाने और सरकार का नेतृत्व करने का भी प्रस्ताव दिया है.
यह भी पड़े. बीजेपी ने प्रियंका गांधी वाट्सएप हैक को राहुल गांधी के चेहरे पर पड़ी लेजर लाइट जैसा बताया
  • हालांकि भाजपा को भरोसा है कि पवार अंत समय में शिवसेना को गच्चा देंगे. महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना और भाजपा के बीच जारी शह और मात के खेल में पवार की भूमिका बेहद अहम हो गई है.

More videos

See All