उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लिए ऑफिस की मांग, सचिवालय से जवाब मिला-कोई प्रावधान नहीं

  • हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जन नायक जनता पार्टी ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लिए विधानसभा में कार्यालय की मांग की है.
  • इस मांग को पूरा करने से विधानसभा सचिवालय ने साफ इनकार कर दिया है.
  • विधानसभा सचिवालय ने उपमुख्यमंत्री या किसी अन्य मंत्री के लिए विधानसभा में कार्यालय का कोई प्रावधान नहीं होने का भी हवाला दिया गया है.
  • दुष्यंत चौटाला से पहले हरियाणा में पांच डिप्टी सीएम रह चुके हैं, लेकिन किसी भी डिप्टी सीएम के लिए विधानसभा सचिवालय में कार्यालय या कमरे का प्रावधान आज तक नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें. आज नई दिल्ली में होगा हरियाणा के मंत्रालयों का बंटवारा
  • विधानसभा के 60 फीसदी हिस्से में पंजाब विधानसभा चलती है और 40 फीसद हिस्से में हरियाणा विधानसभा का संचालन होता है.

More videos

See All