शिवसेना नेता संजय राउत ने शरद पवार से की मुलाकात, बढ़ी सियासी गर्मी

  • महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के गठबंधन को बहुमत तो मिल गया, लेकिन अभी तक राज्य में सरकार नहीं बन पाई है।
 
  • गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के शरद पवार से मुलाकात की, जिसने सियासी गर्मी को बढ़ा दिया। 
 
  • गुरुवार को ही शिवसेना के विधायक दल की बैठक भी हुई, जिसके यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या शिवसेना भाजपा का साथ छोड़ किसी अन्य विकल्प पर विचार कर सकती है। 
 
  • उधर, संजय राउत के साथ मुलाकात के बाद शरद पवार के आवास पर NCP नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सुप्रिया सुले, धनंजय मुंडे और अजीत पवार शामिल रहे। 
 
  • महाराष्ट्र में इस बार चुनाव में शिवसेना को 56, भाजपा को 105 सीटें मिली हैं।  इसके अलावा दोनों दल कई निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं, हालांकि इससे भी अलग-अलग दोनों सरकार नहीं बना सकते हैं क्योंकि बहुमत के लिए कुल 145 का आंकड़ा चाहिए। 
 
यह भी पढ़े : शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- अपनी मांग से पीछे नहीं हटे हैं, 145 नंबर हैं तो BJP बना लें सरकार

More videos

See All